
Precident
नाम – मिट्ठूलाल प्रजापति
अध्यक्ष –
समन्वय मंडपम
कार्य – सेवानिवृत्त शिक्षक
कार्य ववधि – 39 वर्ष
शिक्षा क्षेत्र में कार्य की प्राथमिकता यह रही की प्रत्येक विद्यार्थी उच्चतम विकास की समभावनों का कच्चा मानस होता है यदि उसे समुचित और अनुकूल अवसर दिया तो वह आपेक्षित ऊंचाई तक विकास उपलब्ध हो सकता है इसके लिए उसे शाला में भरपूर प्यार मिलना चाहिए इस कार्य शैली में मैंने मूर्त रूप देने का प्रयास किया है विद्यालय और यथासंभव पालकों को शाला एवं शासन की योजनाओं में बच्चों को प्राथमिकता ध्यान में रखकर कार्य किया जिसका आशातीत शुभ परिणाम प्राप्त हुए, मातृ भाषा हिंदी लोक संस्कृति, परंपरागत कला को आगे के विकास को सन्तुलित और व्यक्तिगात विकास को समन्वित कर सकते हैं

Secretary
सत्यजीत सिंह
सचिव- समन्वय मंडपम
शिक्षा सिर्फ विद्यालय में पुस्तकें पढ़ना ही नहीं हैं अपितु निरंतर संस्कारित होने की प्रक्रिया है, मन और काया स्वस्थ्य रखते हुए एक श्रेष्ट समाज की रचना जहां सभी को को प्रतिस्पर्धा के समान • अवसर प्राप्त हो आर्थिक विपन्नता शिक्षा खेल जैसे क्षेत्रों में अभाव का कारण ना रहे जाति रंग और नस्ल भेद से ऊपर उठकर मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रकृति के साथ दाता और ग्रहिता का संबंध बनाते हुए विकास के आयामों को स्थापित किया जाए वर्तमान परिस्थितियों में जबकि मानवीय और नैतिक मूल्यों का निरंतर पतन हो रहा है प्रकृति का शोषण हो रहा है हम सबकी प्रतिबद्धता एक ऐसा समन्वय बनाने की है जिसमें प्रकृति के पोषण के उपरांत ही माननीय विकास की कल्पना की जा सके और यही सभी के भविष्य के लिए हितकारी है किसान प्रकृति का प्राथमिक सेवक होता है और इसलिए किसान के हितों की रक्षा संपूर्ण समाज की है इन्हीं उद्देश्यों को लेकर के हमारा सामाजिक
संगठन समन्वय मंडपम शिक्षा खेल और कृषि के क्षेत्र में बहुआयामी कार्यों को कर रहा है आशा है सब मिलकर इस अभियान को एक बड़ा स्वरूप देंगे जो विश्व स्तर पर सकारात्मक परिणाम दिलाने में सहायक में सहायक होगा

Volunteers
डॉ के एस यादव, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, सागर (म.प्र.)
सागर जिले में स्थित स्वैच्छिक सामजिक संगठन “समन्वय मण्डपम ” वर्तमान में ग्रामीण शहरी स्कूली बच्चों को उन्नत शिक्षा तथा खेलों के विविध कार्यक्रमों एवं विशिष्ट गतिविधियों के माध्यम से उनके शैक्षणिक, शारिरिक तथा मानसिक विकास में सतत रूप से निःस्वार्थ रूप से प्रयास करता आ रहा है। वही दूसरी ओर यह संगठन कृषको, महिला कृपको एवं नवयुवकों को भी उन्नत कृषि, उद्यानिकीएवं पशुपालन तथा मुर्गीपालन के क्षेत्र मे कौशल विकास से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों की सहायता से प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भरपूर मदद कर रहा है। जो वास्तव में प्रशंसनीय कार्य है। यह संगठन कृषि विज्ञान केंद्र सागर के वैज्ञानिकों से भी सतत रूप से जुड़कर कृषि के क्षेत्र में नई नई तकनीकी को त्वरित रूप से किसानों तक पहुंचाने में भरपूर में मदद कर रही है। संगठन द्वारा भूमिहीन कृपक परिवारों को समय समय पर क्षेत्र में पाए जाने वाले देशी बेर, कैथा, बेल, इमली महुआ आदि को भी क्रय कर बाह्य प्रोसेसिंग कंपनियों से जोड़कर उन्हें अधिक से अधिक मूल्य दिलाकर आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रेरित करती आ रही है। इस क्षेत्र में संस्था के संचालक श्री सत्यजीत सिंह ठाकुर द्वारा एफ.पी.ओ का गठन कर विशेष रूप से प्रयास किया जा रहा है। मैं आशा करता है कि भविष्य में “समन्वय मण्डपम एवं उनकी टीम द्वारा इस कार्य को और विस्तारित रूप देवार आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। शुभकामनाओं सहित।
Volunteers
Senior Cyber Security Analyst at TARGET | EX-TCS | EX-WIPRO LTD | SGSITS INDORE
सभी मित्र बंधुओं को मेरा नमस्कार । मेरा नाम शिवानी सिंह दांगी है। मेरे पिता जी का नाम स्वर्गीय श्री जितेंद्र सिंह दांगी है। मै ग्राम सरगोली, बीना, जिला सागर, मध्यप्रदेश की निवासी हूँ। मै श्रीमान सत्यजीत सिंह जी और उनकी संस्था से विगत कई वर्षों से परिचित हूं।
इस संस्थान के द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के विषय हमेशा मुझे आकर्षित करते रहे है। मै भी ऐसी ही ग्रामीण परिवेश से आती हूँ। संस्थान के कार्यक्रम प्रतिभाशाली ग्रामीण बच्चों को एक माध्यम प्रदान करके उनको उनके लक्ष्य प्राप्ति में सम्पूर्ण समर्पण देने को तत्पर है वही दूसरी तरफ ग्रामीण कृषकों को नई तकनीकों, उचित दिशा निर्देशो के माध्यम से उन्नत कृषि करने के मार्ग पर कार्यरत है। संस्था से जुड़ा रहना मेरे लिए गर्व की बात है, यह ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है।

Volunteers
Baylor College of Medicine, Houston, Texas USA
सभी मित्र बंधुओं को मेरा नमस्कार, मेरा नाम डॉ मनोज कुमार है मेरे पिता का नाम श्री सुंदर लाल कुशवाहा है, मैं ग्राम हिरांछीपा बीना मध्यप्रदेश, का निवासी हूं, मैं संस्था समन्वय मंडपम से विगत 10 वर्षों से जुड़ा हुआ हु, श्रीमान सत्यजीत सिंह द्वारा में इस संस्थान से परिचित हुआ, यह संस्था ग्रामीण स्तर पर शिक्षा एवँ खेल में एक अतुल्य योगदान दे रही है, मैने कई बार इस संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है और प्रतिभाओं की हौसला आफजाई की है, मैं वर्तमान में अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध संस्थान Baylor College of Medicine में एक रिसर्च स्कॉलर के पद पर कार्य कर रहा हु। मैं इस संस्थान तथा ग्रामीण बच्चो में प्रतिभा खोजने, उनके शिक्षा खेल संबंधी विकास को बेहतर बनाने के लिए योगदान में लिए सदा तत्पर रहूंगा, विद्यार्थियों से आव्हान करोनंगा वे प्रकृति से मित्रता करें और सीखें पर्यावरण के सांथ ही हमारा श्रेष्ठ विकास संभव है।